झारखंड सरकार ने पेश किया 1.45 लाख करोड़ का बजट
वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा में कहा कि मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपए का बजट सदन के पटल पर रखता हूं। पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता बरकरार रखने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला बजट है। किशोर ने कहा कि बजट गरीबों, किसानों, आदिवासियों और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta