• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jharkhand Assembly Election
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (07:48 IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री दास की सीट समेत 20 सीटों के लिए प्रचार समाप्त, 7 को मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री दास की सीट समेत 20 सीटों के लिए प्रचार समाप्त, 7 को मतदान - Jharkhand Assembly Election
रांची। झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम को बंद हो गया। इस चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट समेत कुल 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर, शनिवार को मतदान होना है।
दूसरे चरण में 43 लाख 33 हजार 930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इनमें कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों के लिए सर्वाधिक 20-20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि सराइकेला सीट के लिए सबसे कम 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
 
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को बताया कि इन 20 विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होगा। इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 7 जिलों की 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को मार गिराया, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल