• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
  4. Amit Shah on NRC
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (17:11 IST)

अमित शाह उवाच, क्या घुसपैठिए राहुल गांधी के चचेरे भाई हैं?

अमित शाह उवाच, क्या घुसपैठिए राहुल गांधी के चचेरे भाई हैं? - Amit Shah on NRC
नई दिल्ली। झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधि करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया कि क्या घुसपैठिए राहुल बाबा के चचेरे भाई हैं। 
 
शाह ने कहा कि राहुल कहते हैं कि एनआरसी क्यों ला रहे हो? घुसपैठियों को क्यों निकाल रहे हो? कहां जाएंगे, क्या खाएंगे? क्यों भाई आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?
 
उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालने का काम भाजपा करने वाली है। हालांकि इसके लिए ट्‍विटर पर कई लोगों ने उन्हें समर्थन दिया, वहीं कई ने ट्रोल किया। अनुमोद मारकोस ने लिखा कि यदि आपमें साहस है तो एनआरसी को देश के सभी राज्यों में लागू करके दिखाओ। 
 

अक्षय भारद्वाज ने कहा कि घुसपैठिए इनके वोट बैंक हैं सर। प्रदीप गुप्ता ने लिखा- मोदी सरकार के पास पिछले 66 महीने के कार्यकाल में दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए उन्हें एनआरसी, पाकिस्तान, राम मंदिर, हिन्दू-मुस्लिम जैसे मुद्दों की जरूरत है।