सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jay Shah to represent BCCI at ICC CEC meeting
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (19:02 IST)

जय शाह करेंगे ICC की CEC बैठक में BCCI का प्रतिनिधित्व, AGM में हुआ फैसला

BCCI
मुंबई। बीसीसीआई (BCCI) सचिव और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) की भविष्य की बैठकों में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीसीसीआई की रविवार को यहां हुई एजीएम में यह फैसला किया गया।
 
शाह 23 अक्टूबर को गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के साथ सचिव बने थे। उन्हें यहां बीसीसीआई की 88वीं सालाना आम बैठक के  दौरान आईसीसी बैठक के लिए बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। 
 
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, जब भी बैठक होगी, जय इसमें बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईसीसी सीईसी की अगली बैठक की तारीख और स्थल अभी तय नहीं हुआ है।
 
जब बोर्ड का प्रशासनिक काम उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) देख रही थी, तब बीसीसीआई के मुख्य  कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी बोर्ड के प्रतिनिधि थे।