ईंधन खत्म, जेट विमान आपात स्थिति में उतरा, बाल बाल बचे 125 लोग...
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को जेट एयरवेज के विमान की आपात लेंडिंग से अफरा तफरी मच गई। विमान के सुरक्षित लेंडिंग के बाद हवाई अड्डा अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार जेट एयरवेज का एक विमान लेह से दिल्ली जा रहा था। दिल्ली में ट्रैफिक कंजेशन के चलते विमान को डायवर्ट किया गया। इसके बाद विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर आपात लेंडिंग करार्इ गर्इ।
बताया जा रहा है कि विमान में नाम मात्र का र्इंधन बचा था और यदि उसे जयपुर नहीं उतारा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। विमान में 125 यात्री थे। (वार्ता)