• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia's military says may have killed ISIS leader Abu Bakr al-Baghdadi
Written By
Last Modified: मास्को , शुक्रवार, 16 जून 2017 (14:35 IST)

अब रूस का दावा, मारा गया आईएस सरगना बगदादी

अब रूस का दावा, मारा गया आईएस सरगना बगदादी - Russia's military says may have killed ISIS leader Abu Bakr al-Baghdadi
मास्को। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह इस जानकारी के सही तथ्यों की जांच कर रहा है कि मई के अंत में रूसी हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी मारा गया था। रूसी संवाद समितियों ने यह जानकारी दी है।
 
संवाद समितियों ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि यह हमला 28 मई को उस समय किया गया था जब आईएस नेताओं की बैठक चल रही थी और इस बैठक में बगदादी भी शामिल था।
 
संवाद समिति रिया नोवोस्ती ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि विभिन्न स्रोतों से यह जानकारी मिली है कि उस हवाई हमले में बगदादी की मौत हो गई थी। रक्षा मंत्रालय इसी जानकारी की सत्यता की जांच कर रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बस में करंट, एक यात्री की मौत, 25 अन्य झुलसे