मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. jet airways Plane emergency landing
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (15:58 IST)

विमान से टकराया पक्षी, वाराणसी में आपात लैंडिंग

विमान से टकराया पक्षी, वाराणसी में आपात लैंडिंग - jet airways Plane emergency landing
नई दिल्ली। जेट एयरवेज के एक विमान से पक्षी के टकराने की वजह से उसे वाराणसी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा और वह आगे की निर्धारित उड़ान भी नहीं भर सका।
 
उड़ान संख्या 9 डब्ल्यू 2423 खजुराहो से वाराणसी होते हुए मंगलवार को दिल्ली आ रही थी। विमान में करीब 50 यात्री पहले से सवार थे, जो खजुराहो से वाराणसी आए थे, जबकि लगभग 100 और यात्रियों को वाराणसी से दिल्ली के लिए विमान में सवार होना था। हादसे के कारण विमान दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एक दिन में आपके हाथ में आ जाएगा पैन कार्ड