एक दिन में आपके हाथ में आ जाएगा पैन कार्ड
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद सरकार ने बैंक खाते के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अब पैन कार्ड के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आयकर विभाग अब पैन कार्ड और टैक्स कटौती खाता संख्या अर्थात टैन कार्ड एक दिन के भीतर जारी करने जा रहा है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन और टैन कार्ड एक दिन के भीतर जारी करने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के साथ करार किया है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि आवेदक कंपनियों को एमसीए पोर्टल पर सामान्य आवेदन फॉर्म स्पाइस (आईएनसी 32) जमा कराएं और एक बार एमसीए द्वारा पूरा डेटा सीबीडीटी को भेजने के बाद पैन और टैन कार्ड बिना आवेदक के हस्तक्षेप के एक दिन के भीतर तत्काल जारी किया जाएगा। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 19,704 नई कंपनियों को पैन कार्ड आवंटित किए गए। मंत्रालय के मुताबिक मार्च 2017 के दौरान 10,894 नई कंपनियों में से 95.63 प्रतिशत को चार घंटों के भीतर पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए।
इसी तरह 94.7 फीसदी मामलों में चार घंटों के भीतर इन सभी कंपनियों और 99.73 फीसदी मामलों में एक दिन के भीतर टैन कार्ड आवंटित किए गए। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ठोस रूप में उपलब्ध पैन कार्ड के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) कार्ड भी पेश किए हैं। ये कार्ड व्यक्तिगत आवेदकों सहित सभी आवेदकों को ई-मेल से भेज दिए गए।
सीबीडीटी ने कहा है कि डिजिटल हस्ताक्षर वाले ई-पैन कार्ड के माध्यम से आवेदक को फायदा होगा। इसे वे अन्य एजेंसियों को पहचान पत्र के रूप इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सीधे भेज सकते हैं या इसे डिजिटल लॉकर में सुरक्षित भी रख सकते हैं। (भाषा)