मंगलवार, 11 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. baloch army claims to have hijacked a passenger train in pakistan update
Last Updated :कराची/इस्लामाबाद , मंगलवार, 11 मार्च 2025 (23:48 IST)

Train Hijack : 30 पाक सैनिकों की हत्या, 214 यात्री बंधक, BLA ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, ट्रेन हाईजेक से जुड़ा अपडेट

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक ट्रेन में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों और हमलावरों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सुरंग में ट्रेन पर नियंत्रण स्थापित कर लिया।

Train Hijack : 30 पाक सैनिकों की हत्या, 214 यात्री बंधक, BLA ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, ट्रेन हाईजेक से जुड़ा अपडेट - baloch army claims to have hijacked a passenger train in pakistan update
  • बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को किया हाईजैक 
  • ट्रेन को उड़ाने की धमकी
  • 80 सवारियों को छोड़ने का दावा
पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। बीएलए ने शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारे खिलाफ कोई आर्मी ऑपरेशन शुरू किया गया तो सभी बंधकों की हत्या कर दी जाएगी। बलोच कैदियों की रिहाई की मांग की गई है। बीएलए ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कोई कार्रवाई की तो सभी बंधकों के मार दिया जाएगा। साथ ही पूरी ट्रेन के उड़ा दिया जाएगा।

मीडिया खबरों के मुताबिक बीएलए ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने बीएलए के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। महिलाओं और बच्चों सहित यात्रियों की तत्काल स्थिति का पता नहीं चल पाया है। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक ट्रेन में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों और हमलावरों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सुरंग में ट्रेन पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। 
गोलीबारी से दहशत : BLA ने बयान जारी कर बताया कि 214 पैसेंजर्स को बंधक बना रखा है, जबकि 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी है। बलूचिस्तान सरकार ने अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने का निर्देश दिए हैं। हमला बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच टाउन के आब-ए-गम इलाके के पास हुआ जब करीब 6 हथियारबंद लोगों ने ट्रेन पर गोलीबारी की, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। बीएलए ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई की तो ‘सभी बंधकों को मार दिया जाएगा’। यह समूह पाकिस्तान के अलावा ब्रिटेन और अमेरिका में भी प्रतिबंधित है।

आर्मी की ट्रेन रवाना : पाकिस्तान आर्मी ने तुरंत इस इलाके की ओर एक ट्रेन रवाना की, जिसमें मदद के लिए सैनिकों को भी भेजा गया है। पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि हम ऐसे जानवरों से कोई समझौता नहीं करेंगे, जिन्होंने बेकसूर यात्रियों पर गोलीबारी की।
 
आत्मघाती हमले : पहले भी रेल लाइन पर बलूच आतंकवादियों द्वारा रॉकेट या रिमोट-नियंत्रित बमों का उपयोग करके हमला किया गया था। अधिकांश हमलों की जिम्मेदारी बीएलए ने ली थी। पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने की घोषणा की थी। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी  देखी गई है। नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हुए थे। तेल और खनिज संपन्न बलूचिस्तान, पाकिस्तान का क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत है।
सीपीईसी का विरोध : ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक अलगाववाद से जूझ रहा है। बलूच विद्रोही समूह अक्सर सुरक्षा कर्मियों, सरकारी परियोजनाओं और क्षेत्र में 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं को निशाना बनाकर हमले करते रहते हैं।
क्या बोले पाकिस्तान के मंत्री : पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि बेगुनाह यात्रियों पर गोली चलाने वाले दरिंदे किसी भी रियायत के हकदार नहीं हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने ट्रेन पर हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवादियों द्वारा यात्रियों को बंधक बनाने पर चिंता जताई। गंडापुर ने कहा कि निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाना और उनकी जान को खतरे में डालना एक कायरतापूर्ण और क्रूर कृत्य है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma