• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Hindu group seeks security for Holi celebrations at ancient temple in Multan
Last Updated :पेशावर , मंगलवार, 11 मार्च 2025 (22:07 IST)

Pakistan के हिन्दू समूह ने मुल्तान के प्राचीन मंदिर में होली मनाने के लिए सुरक्षा की मांग की

Pakistan के हिन्दू समूह ने मुल्तान के प्राचीन मंदिर में होली मनाने के लिए सुरक्षा की मांग की - Pakistan Hindu group seeks security for Holi celebrations at ancient temple in Multan
पाकिस्तान के हिन्दू अधिकार संगठन ने सरकार से मंगलवार को आग्रह किया कि वह पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर स्थित प्राचीन प्रह्लादपुरी मंदिर में हिन्दुओं के होली और अन्य त्योहार मनाने के लिए पूर्ण सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रह्लादपुरी मंदिर हिन्दू देवता नरसिंह को समर्पित है। लोककथाओं के अनुसार, इसी मंदिर से होली के त्योहार की शुरुआत हुई थी। हालांकि वर्तमान समय में मंदिर जर्जर हालत में है।
अखिल पाकिस्तान हिन्दू अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष हारून सरब दियाल ने एक बयान में सरकार से आग्रह किया कि वह मंदिर में 14 से 16 मार्च तक होली और अन्य त्योहार मनाने के वास्ते पाकिस्तानी हिन्दुओं के लिए पूर्ण सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से दक्षिणी पंजाब में स्थानीय हिन्दू समुदाय के साथ मिलकर उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं का समाधान करने का भी आग्रह किया।
 
दियाल ने कहा कि यदि पूर्ण सुरक्षा की हमारी मांग पूरी नहीं की गई, तो हम अपने संवैधानिक और नैतिक अधिकारों का उपयोग करते हुए हर उपलब्ध मंच पर अपनी आवाज उठाने के लिए बाध्य होंगे।’’ उन्होंने पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ हो रहे व्यवहार पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तानी हिन्दू होने के नाते हमें पूजा करने और अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को मनाने के संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।’’
दियाल ने अफसोस जताते हुए कहा कि हमारे प्राचीन मंदिरों को उपेक्षित और परित्यक्त देखना निराशाजनक है। इसके अलावा हमें अपने पूजा स्थलों में प्रवेश के लिए भी अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती है। भाषा
ये भी पढ़ें
राहुल पर पात्रा की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में हंगामा, बाद में भाजपा सांसद ने अपने शब्द वापस लिए