• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jayalalita appeal
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 नवंबर 2016 (10:52 IST)

जयललिता का पहला बयान- लोगों की दुआओं से मिला पुनर्जन्म

Jayalalita appeal तमिलनाडु मुख्यमंत्री जयललिता
चेन्नई। सितंबर में अस्पताल में भर्ती होने के बाद से अपने प्रत्यक्ष संवाद में  तमिलनाडु की मुख्यमंत्री  जयललिता ने रविवार को कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली। मुख्यमंत्री ने लोगों से 19 नवंबर को होने वाले चुनावों में अन्नाद्रमुक के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
 
अन्नाद्रमुक द्वारा यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘आपकी दुआओं की वजह से मेरा पुनर्जन्म हुआ है। मैं सबसे पहले यह खुशखबरी आपके साथ साझा करना चाहूंगी।’

उन्होंने कहा कि खुद के लिए लोगों के ‘इतना प्यार’ को देखते हुए उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। ‘भगवान के आशीर्वाद से बहुत जल्द मैं पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रही हूं।’ (भाषा)