• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jat reservation Haryana internet ban
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016 (16:12 IST)

हरियाणा में जाट आरक्षण पर बवाल, इंटरनेट बंद

Jat reservation
चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आंदोलन के चलते रोहतक, झज्जर और सोनीपत में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
 
जाट आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक होते प्रदर्शन के बीच खट्टर सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गुरुवार को रोहतक कोर्ट परिसर में आरक्षण की मांग को लेकर दो गुटों के आपस में भिड़ंत के बाद यह बैठक बुलाई गई है।
 
उल्लेखनीय है कि यूपीए सरकार के समय से जाटों को मिले आरक्षण को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था।
 
जाटों का प्रदर्शन रोहतक-झज्जर क्षेत्र से सोनीपत, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और जींद जिलों तक फैल गया। प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हो गईं। सोनीपत में प्रदर्शनों में जहां वकील शामिल हुए, बड़ी संख्या में छात्रों ने रोहतक में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईबीसी) के लिए आरक्षण का कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा भी की। उन्होंने साथ ही सालाना आय की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर छह लाख रुपए करने की भी घोषणा की, ताकि इस श्रेणी के तहत अधिकतम लोगों को लाभ हो सके। हालांकि सरकार के प्रस्ताव से आंदोलनकारी ज्यादा खुश नहीं है।