• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jat reservation agitation from 29th january, section 144 in Rohtak
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (08:23 IST)

जाट आंदोलन : रोहतक के कई हिस्सों में धारा 144 लागू

जाट आंदोलन : रोहतक के कई हिस्सों में धारा 144 लागू - Jat reservation agitation from 29th january, section 144 in Rohtak
चंडीगढ़। हरियाणा में जाटों के एक धड़े द्वारा 29 जनवरी से आरक्षण आंदोलन का एक और चरण शुरू करने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर रोहतक जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले के कई हिस्सों में धारा 144 लगा दिया है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि शहर में रेलवे स्टेशनों सहित राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों से करीब 500 मीटर की दूरी में पांच या उससे अधिक लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
हरियाणा सरकार ने राज्य में 7,000 होमगार्डों की तैनाती के अलावा केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 55 कंपनियों की मांग की है। पिछले साल इसी तरह के आंदोलन में 30 लोगों की मौत हो गई थी और व्यापक तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं।
 
इस हिंसा में रोहतक और सोनीपत एवं झज्जर सहित इसके कुछ पड़ोसी जिले बुरी तरह प्रभावित हुए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अपने आकार से बड़ा लड्डू खाना चाहती है आप : राजनाथ