मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir Police, Twitter Account, Fake Video
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (01:18 IST)

फर्जी वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

फर्जी वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू - Jammu Kashmir Police, Twitter Account, Fake Video
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राज्य में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है जिसमें दिखाया गया है कि पुलिस भी 'आजादी' चाहती है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि हम लोगों ने संज्ञान लिया है। शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
 
उन्होंने कहा कि एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है जिसके कैप्शन में लिखा है- 'जम्मू-कश्मीर पुलिस भी आजादी चाहती है।'

उन्होंने कहा कि किसी ने एक पुलिसकर्मी के वीडियो में किसी अन्य की आवाज का मिश्रण कर वीडियो का संपादन किया है। फर्जी वीडियो से बचें व ऐसे वीडियो के बारे में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। (वार्ता)