रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir, encounter, terror, LOC

जम्मू-कश्मीर में पांच जगह मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में पांच जगह मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद - Jammu and Kashmir, encounter, terror, LOC
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में करीब पांच जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। चार स्थान कश्मीर सीमा पर एलओसी के पास हैं जहां से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। परिणामस्वरूप 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। एक मुठभेड़ एलओसी से सटे पुंछ कस्बे में उस समय आरंभ हुई जब ताजा घुसपैठ करने वाले आतंकियों ने पुंछ कस्बे में मिनी सचिवालय के पास हमला बोल दिया। 
मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और समाचार भिजवाए जाने तक एक आतंकी ढेर किया जा चुका था।एलओसी से सटे पुंछ में रविवार सुबह आतंकियों ने मिनी सचिवालय के पास कई सालों के बाद सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया। इसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया व दो जवान घायल हैं। एक आतंकी को ढेर किया जा चुका है। 
 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह सात बजे दो से तीन आतंकी मिनी सचिवालय की नई निर्माणधीन इमारत के पास पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। आसपास तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसान शुरू कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। इलाके में आपरेशन अभी जारी है। सेना की 9 पैरा बटालियन को भी आप्रेशन में लगाया गया है, वहीं इमारत में घुसने की कोशिश में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। जिसको तुरंत सेना के अस्पताल पहुंचाया गया है। 
 
हमले के बाद आतंकी मिनी सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत में जा छिपे और वहां से फायरिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशन आपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने निर्माणाधीन इमारत की घेराबंदी कर ली है।
 
ऑपरेशन को लंबा खिंचता देख सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से मुठभेड़स्थल पर सेना की 9 पैरा बटालियन को उतारा है। कमांडो इमारत के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। इमारत के अंदर से ब्लास्ट हुआ है हालांकि अभी किसी भी आतंकी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मुठभेड़ स्थल के पास मौजूद घर में एक आतंकी के घुसे होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी की गोली से घर का नौकर घायल हो गया है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सब इंस्पेक्टर मंजूर अहमद और स्थानीय नागरिक को अस्पताल पहुंचाया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक, हमले को देखते हुए सेना ने उस इलाके से लोगों को हटा दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक साथ कई जगहों से फायरिंग हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम दो से तीन आतंकी इमारत में हैं। जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम ने हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाक को ऐसी नापाक हरकतों से बाज आना चाहिए।
 
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर किया था। इस दौरान सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आतंकी हाल ही में घुसपैठ करके पुंछ में दाखिल हुए होंगे। कश्मीर में एलओसी पर आतंकियों ने रविवार सुबह चार सेक्टरों में एक साथ घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान सेना और आतंकियों में हुई मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए।
 
आतंकियों ने नौगाम, गुरेज, कुपवड़ा और टंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह आतंकियों के दल ने नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। एलओसी की फारवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों ने आतंकियों को घुसपैठ करते देख लिया और उन्हें समर्पण के लिए कहा। इस पर आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
 
पहले से सतर्क जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें चार विदेशी आतंकी ढेर हो गए। आतंकियों के पास से चार हथियार बरामद हुए हैं। इसके साथ ही आतंकियों ने गुरेज और टंगधार सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश की। वहां भी आतंकियों और सेना के जवानों में मुठभेड़ जारी है।
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई संभव : अमेरिका