शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jaipur Police busted an IPL betting racket
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (12:32 IST)

जयपुर में बड़े आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, 4 करोड़ के साथ 4 गिरफ्तार

जयपुर में बड़े आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, 4 करोड़ के साथ 4 गिरफ्तार - Jaipur Police busted an IPL betting racket
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को पुलिस ने एक बड़े आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 4 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं।
 
आरोपियों के पास से नकदी के साथ ही 19 मोबाइल और 2 नकद गिनने की मशीन भी बरामद की गई है।
 
उल्लेखनीय है आईपीएल2020 को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस टूर्नामेंट में हर वर्ष करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जाता है। देश में सट्टेबाजी अवैध है और इसिलिए देशभर में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
ये भी पढ़ें
बिडेन का चुनावी दांव, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 15 डॉलर प्रति घंटे करने का किया वादा