गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. jagriti hogle biker speed mumbai
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 24 जुलाई 2017 (18:29 IST)

गड्ढे ने ले ली बाइकर के सपनों की जान

गड्ढे ने ले ली बाइकर के सपनों की जान - jagriti hogle biker speed mumbai
मुंबई। जिंदगी को वह जिंदादिली से जीना चाहती थी, वह जीवन में कुछ अलग करना चाहती थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका यह शौक उसे मौत की नींद में सुला देगा। सिर्फ 35 साल की जागृति का जुनून ही उसकी मौत का कारण बन गया। उसे बाइकिंग का शौक था और वह अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकली, वह इस बात से अनजान थी कि यह उसकी अंतिम राइड होगी। यह दर्दनाक हादसा हुआ है मशहूर महिला बाइकर जागृति होगले के साथ। सड़क एक गड्ढे ने महिला बाइकर मौत की नींद सुला दिया।
मुंबई की मशहूर महिला बाइकर जागृति होगले की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जागृति अपने बाइकिंग क्‍लब के दो अन्‍य सदस्‍यों के साथ एक ट्रिप पर निकली थी। रविवार सुबह मुंबई में काफी तेज बारिश हो रही थी, इसके कारण जागृति को सड़क में मौजूद गड्ढा दिखाई नहीं दिया वह ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में अपना नियंत्रण खो बैठी, जिससे उसकी बाइक एक गड्ढे में फंस गई और वह अपनी बाइक के साथ ट्रक की चपेट में आ गई और उसे सिर में गंभीर चोटें आईं।
 
दोस्त जागृति को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। जागृति का आठ साल का बच्‍चा है। पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जागृति की बाइकिंग क्‍लब की फाउंडर उर्वशी पाथोले के मुताबिक जागृति अनुभवी बाइकर थीं। वे पिछले तीन सालों से उनके साथ बाइकिंग कर रही, लेकिन एक गड्ढे के कारण उन्हें अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी।
ये भी पढ़ें
लाहौर में मुख्यमंत्री के आवास के समीप विस्फोट में 20 की मौत, 30 घायल