• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. jagannath rath yatra
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 25 जून 2017 (11:49 IST)

मुख्यमंत्री ने की पहिंद विधि, गुजरात में जगन्नाथ रथ यात्रा...

मुख्यमंत्री ने की पहिंद विधि, गुजरात में जगन्नाथ रथ यात्रा... - jagannath rath yatra
अहमदाबाद। जमालपुर स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की 140 वीं वार्षिक रथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मुख्यमंत्री की ओर से यात्रा मार्ग पर सोने का झाडू लगाने तथा भगवान को सोने का चंवर (पंखा) झलने की पहिंद विधि के साथ शुरू हो गई है।
 
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंदिर में सुबह की मंगला आरती में भाग लिया जहां मुख्य पुजारी महंत दिलीप दास ने उन्हें रजवाडी पगड़ी पहना कर उनका सम्मान भी किया।
 
भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के तीन रथों की अगुवाई में 19 हाथियों, 101 रथनुमा ट्रकों, 18 भजन मंडलियों, 30 अखाड़ों और सैकड़ों साधु संतों तथा करतबबाजों और झांकियों वाली रथ यात्रा के जुलूस की लंबाई ही करीब एक किलोमीटर है।
 
यह भगवान के मौसा के घर सरसपुर जाएगी तथा देर शाम तक वापस निज मंदिर लौटेगी। यात्रा मार्ग की आने जाने की कुल लंबाई करीब 18 किमी है। इसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु और अन्य लोग सड़कों पर उमड़ पड़ते हैं।
 
रथयात्रा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए 21000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं जिनमें 6 जेसीपी, 36 डीसीपी, 80 डीएसपी, 222 पुलिस इंस्पेक्टर, 728 सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। इसके अलावा दंगा निरोधक आरएएफ और अन्य अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया है। यात्रा मार्ग की ड्रोन कैमरों की मदद से हवाई निगरानी की जा रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति चुनाव : टूट नहीं पाएगा राजेंद्र बाबू का रिकॉर्ड