मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. information of bomb on etawah railway station
Written By
Last Modified: इटावा , बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (09:56 IST)

इटावा रेलवे स्टेशन पर बमनुमा वस्तु मिलने से हडकंप

इटावा रेलवे स्टेशन पर बमनुमा वस्तु मिलने से हडकंप - information of bomb on etawah railway station
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर बमनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि जांच के बाद कोई विस्फोट नहीं बल्कि प्लास्टिक के डिब्बे में पुरानी बैट्री और तार आदि मिले।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना मिली। उसके बाद कानपुर से बुलाए गए बम निरोधक दस्ते की टीम ने उसकी जांच पड़ताल की तो उस बमनुमा वस्तु में पुरानी बैट्री और बिजली का सर्किट जैसा था। उसमें किसी प्रकार का विस्फोट नहीं मिला।
 
उन्होंने बताया कि किसी सिरफिरे ने सनसनी पैदा करने के लिए बमनुमा वस्तु को प्लेटफार्म पर बैंच की सीट के पास रख दिया। बमनुमा वस्तु की सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने पूरी गहन पड़ताल की और बम निरोधक दस्ता संतुष्ट होने के बाद कानपुर रवाना हो गया।
 
इस बमनुमा वस्तु को जीआरपी के उपनिरीक्षक रविंद सिंह की अगुवाई वाले गश्तीदल ने देखा और सूचना दी। सूचना पर चौकसी बरतते हुए पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर पुलिस लाइन मे बम निरोधक यूनिट को मौके पर पड़ताल के लिए बुलाया गया और उनकी रिपोर्ट पर  कानपुर से बम निरोधक यूनिट को बुलाया गया।
 
सूचना के बाद घटों तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक जे.के. श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सुभाष प्रजापति, सीएमओ राजीव यादव समेत 12 से अधिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे। जिस जगह बम रखा हुआ था उस पैकेट से कई तार निकले हुए नजर आते हुए दिख रहे थे।
 
बम की खबर के बाद यात्री और मालगाड़ी ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म से रवाना किया गया। प्लेटफार्म नम्बर चार और पांच पर मालगाड़ी को खड़ा कर आवागमन रोका गया। जब तक बमनुमा वस्तु की पूरी तरह से पड़ताल नहीं कर ली गई तब तक प्लेटफार्म नंबर 3, 4 और 5 पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रही। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
डेरे से गायब हुई युवती, बढ़ सकती है राम रहीम की मुश्किल...