• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram Rahim
Written By
Last Updated :अलवर , बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (10:23 IST)

डेरे से गायब हुई युवती, बढ़ सकती है राम रहीम की मुश्किल...

डेरे से गायब हुई युवती, बढ़ सकती है राम रहीम की मुश्किल... | Ram Rahim
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलाई गांव की एक युवती के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के आश्रम से लापता हो जाने के मामले में बाबा की मुश्किलें बढ़ सकती है। पीड़िता के परिजनों ने फिर से इस मामले में जांच की मांग की हैं।  
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवती पिछले चार वर्ष से लापता है और और उसके पिता गिर्राज शर्मा ने बताया कि चार साल पहले उसकी पुत्री गुड्डी को बहला फुसला कर दो युवक राम रहीम के डेरे ले गए जहां से वह लापता हैं और आज तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
 
शर्मा ने बताया कि मावा बनाने का काम करने वाले बबलू और सूरजमल शर्मा ने गुड्डी को आठ अक्टूबर 2013 को बहला फुसलाकर राम रहीम के आश्रम ले गए थे। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस थाने से लेकर मुख्यमंत्री एवं न्यायालय तक शरण ली जा चुकी है लेकिन उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं लग पाया।
 
परिजनों ने मांग की कि इस मामले में जांच के लिए इसे फिर से खोला जाना चाहिए ताकि राम रहीम के आश्रम में इसकी जांच की जा सके। 
 
प्रतापगढ़ थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि यह मामला चार साल पुराना है और पुलिस द्वारा इसमें एफआर लगाई जा चुकी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पनामा पेपर लीक मामले का किया था खुलासा, कार धमाके में मौत