मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Panama Papers journalist assassinated by car bomb in Malta
Written By
Last Updated :ब्रुसेल्स , बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (15:35 IST)

पनामा पेपर लीक मामले का किया था खुलासा, कार धमाके में मौत

Panama Papers journalist
ब्रुसेल्स। कालेधन से जुड़े पनामा पेपर लीक मामले में माल्टा सरकार की संलिप्तता का पर्दाफाश करने वाली खोजी पत्रकार डाफने कारुआना गालिजिया की कार विस्फोट में मौत हो गई है। 
 
मंगलवार को यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार सुश्री गालिजिया (53) की सोमवार को उस समय मौत हो गई जब वह कार से अपने घर जा रहीं थीं और उसमें बम विस्फोट हो गया।
 
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने उनकी मौत को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार देते हुए कहा कि वह 'बर्बर हमले' में मारी गई हैं। हालांकि विपक्ष की नेता ऐेड्रियन डेलिया ने इसे 'राजनीतिक हत्या' करार दिया है।
 
गालिजिया ने 2016 में लीक पनामा दस्तावेजों के आधार पर इस बात को उजागर किया था कि मस्कट की पत्नी मिशेल के स्वामित्व वाली कंपनियां पनामा में हैं। (वार्ता)