• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Juan Malta, Arsenal Football Club, Europa League Football Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2017 (18:33 IST)

टीम का लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना : जुआन माल्टा

Juan Malta
बार्सिलोना। आर्सेनल फुटबॉल क्लब के हाथों प्रीमिया डिवीजन फुटबॉल के मुकाबले में 0-2 से शिकस्त खाने के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड का लक्ष्य यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाना है। 
        
टीम के मिडफील्डर जुआन माल्टा ने कहा कि यह हार बेहद निराशाजनक है लेकिन टीम वापसी करेगी और उसका लक्ष्य अंतिम चार में जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल के दूसरे चरण में केल्टा विगो के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर है। 
         
आर्सेनल के हाथों हार से मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रीमिया डिवीजन में शीर्ष चार में पहुंचने की उम्मीदों को धक्का लगा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड इस समय लीग में मैनचेस्टर से चार अंक पीछे होकर पांचवें स्थान पर है और उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं। टीम के मिडफील्डर जुआन माल्टा ने कहा, हमें आर्सेनल के खिलाफ हार को भूलना होगा। हमारा लक्ष्य केल्टा के खिलाफ जीत हासिल कर अंतिम चार में जगह बनाना है।
           
माल्टा ने कहा, हमारे यूरोपा लीग में अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियंस लीग में खेलने का अच्छा मौका है लेकिन प्रीमिया लीग में कुछ भी हो सकता है। हम बचे हुए मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने और सेमीफाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। (वार्ता)    
ये भी पढ़ें
प्रसाद बोले, महेंद्र सिंह धोनी सर्वश्रेष्ठ कीपर...