गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan car bomb blast
Written By
Last Modified: लश्कर गाह (अफगानिस्तान)। , गुरुवार, 22 जून 2017 (17:14 IST)

अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट

अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट - Afghanistan car bomb blast
लश्कर गाह (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के दक्षिण प्रांत के हेलमंड इलाके में एक कार बम विस्फोट से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता  उमर जवाक ने बताया कि न्यू काबुल बैंक ब्रांच के आम नागरिक सहित सेना और पुलिस कर्मचारी वेतन लेने के लिए मौजूद थे, तभी यहां विस्फोट हुआ। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी तालिबान और इस्लामिक स्टेट ने कई बार ऐसी  जगहों पर हमला किया है जहां सरकारी कामकाजी लोग वेतन लेने के लिए मौजूद रहते थे। पिछले महीने पूर्वी शहर गार्देज में एक बैंक में हुए हमले में तीन लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग एच-1बी पर निर्भर नहीं : विशाल सिक्का