• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indore rajwada palace
Written By
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (14:43 IST)

इंदौर की पहचान राजबाड़े का एक हिस्सा गिरा

Indore Rajbadha
इंदौर की धरोहर और पहचान राजबाड़ा जर्जर हो गया है। रविवार को हुई तेज बारिश में इसका एक हिस्सा ढह गया। दरअसल, पर्याप्त रखरखाव के अभाव में राजबाड़ा इस स्थिति में पहुंच गया है। 
 
रविवार की बारिश में राजबाड़ा की बाहरी दीवार के अंदर की तरफ के एक हिस्से का छज्जा गिर गया और नीचे बने कमरे भी गिरने की स्थिति में आ चुके हैं। गौरतलब है कि बारिश बहुत ज्यादा नहीं थी, इसके बावजूद राजबाड़े का यह हिस्सा धराशायी हो गया। यदि पिछले साल जैसी एक साथ चार-पांच इंच बारिश हो गई तो स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती थी। 
 
मुख्य द्वार से घुसते ही दाहिनी तरफ के हिस्से में झुक रहे पिलर और जर्जर कमरे यहां के रखरखाव और व्यवस्था की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। यह स्थिति राजवाड़ा के लिए खतरनाक है। 
 
राजबाड़ा को राज्य शासन ने संरक्षित स्मारक घोषित कर रखा है। यह ए कैटेगरी में आता है। इसके 200 मीटर के दायरे में किसी तरह की तोडफ़ोड़ या निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद राजबाड़े की दीवार से सटकर ही गुमटियां लगी हैं। एक तरफ की गुमटियां हटाई गईं, मगर दूसरी तरफ अब भी जमी हैं। आसपास निर्माण भी धड़ल्ले से हो रहा है। 
ये भी पढ़ें
प्रकाश की गति से तस्वीर लेने में सक्षम है नया कैमरा