1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Indecent treatment of women by Punjab Police
Written By
Last Updated: गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (12:39 IST)

पंजाब पुलिस ने किया महिलाओं से अभद्र व्यवहार, चन्नी मुर्दाबाद के नारे लगे

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तरप्रदेश में चलाए गए महिला केंद्रित अभियान 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' को बुधवार को उनकी ही पार्टी द्वारा शासित राज्य पंजाब में चुनौती का सामना करना पड़ा।
 
दरअसल, पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की रैली के दौरान नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं सहित तमाम शिक्षकों को पुलिस ने घसीटा और जीपों में लादकर ले गई। इस दौरान पुलिस पर महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता करने का भी आरोप है।
 
नौकरी पाने में असमर्थ सैकड़ों बीएड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्यमंत्री के रैली स्थल पर एकत्र हुए थे। इस दौरान वे 'चरणजीत चन्नी मुर्दाबाद' और 'पंजाब सरकार मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने और उनके मुंह पर कपड़े डालने की कोशिश की। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर हिंसक कार्रवाई के वीडियो व फोटो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने मजदूरों के साथ बैठने के लिए हटाई कुर्सी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो