गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In Tamil Nadu women were flogged
Written By
Last Updated : रविवार, 29 मई 2022 (18:27 IST)

तमिलनाडु में महिलाओं पर बरसाए कोड़े, जानिए क्‍या है मामला...

तमिलनाडु में महिलाओं पर बरसाए कोड़े, जानिए क्‍या है मामला... - In Tamil Nadu women were flogged
तमिलनाडु के नमक्कल जिले में एक पुजारी द्वारा महिलाओं पर कोड़े बरसाए जाने का मामला सामने आया है।यहां पुजारी उन महिलाओं पर चाबुक चलाता है जो कि काले जादू से शापित होती हैं।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, यह मामला यहां के नमक्कल जिले के नारायणीनार गांव का है। यहां 20 साल बाद हो रहे एक अनुष्ठान के दौरान काले कपड़े पहने एक पुजारी ने कई महिलाओं पर कोड़े बरसाए।अनुष्ठान के दौरान इस नजारे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुजारी अपना कोड़ा उठाने के लिए आगे बढ़ता है और उसी क्षण महिला श्रद्धा में हाथ जोड़ लेती है।अनुष्ठान की मान्यता यह है कि पुजारी उन महिलाओं पर प्रहार करेगा जिन पर काले जादू से शापित होने का संदेह था।

हालांकि पुजारी के महिलाओं को पीटने की वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है।लोग इस घटना की आलोचना भी कर रहे हैं।यह उत्सव एक महीने तक चलता है।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव : नवीन पटनायक ने किया बीजद के 4 प्रत्याशियों का ऐलान