शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IAS Anurag Tiwari murder case, police FIR

आईएएस अनुराग के भाई ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

आईएएस अनुराग के भाई ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा - IAS Anurag Tiwari murder case, police FIR
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीते बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे आईएएस अनुराग तिवारी का शव मीराबाई मार्ग पर गेस्ट हाऊस के निकट लगे ट्रांसफार्मर के सामने सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था, जिसके बाद से पुलिस जांच में लगी हुई थी। सोमवार को आईएएस अनुराग तिवारी के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा एसएसपी के आदेश पर दर्ज हो गया है। 
 
मृतक आईएएस के भाई मयंक तिवारी ने बताया कि उन्होंने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए एसएसपी दीपक कुमार को प्रार्थना पत्र दिया था। एसएसपी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए हजरतगंज कोतवाली प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश दिया और तुरंत हजरतगंज कोतवाली प्रभारी ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 411/17 के तहत आईपीसी की धारा 302 का अभियोग पंजीकृत कर लिया।
 
पुलिस के अनुसार, मृतक आईएएस के भाई मयंक तिवारी ने पत्र में कहा है कि उनके भाई का 10 वर्षों में 7-8 बार तबादला किया गया। मयंक ने कहा कि भाई बताया करते थे कि किसी प्रकरण में जांच को लेकर उन पर दबाव है और किसी पेपर पर हस्ताक्षर करने का प्रेशर आला अधिकारी उन पर डाल रहे थे।
 
मयंक तिवारी के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति भाई को कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे, जिसको लेकर मेरे भाई ने मुझे कई बार बताया था। आईएएस की मौत के मामले में यही बातें लिखकर आज दोपहर मृतक के भाई मयंक तिवारी ने पुलिस को तहरीर में दी है। 
ये भी पढ़ें
भारतीय को पीटने वाले युवाओं को सजा