भारतीय को पीटने वाले युवाओं को सजा
वॉशिंगटन। एक अमेरिकी कोर्ट ने कैलिफोर्निया में एक सिख को बुरी तरह पीटने और उसके बाल काटने के अपराध में दो युवकों को तीन साल की सजा सुनाई है। ये दोनों ही युवक टेक्सास के रहने वाले हैं।
अदालत ने यह सजा टेक्सास निवासी युवकों चैज बी लिटिल और कोल्टन टी लेब्लांक को सुनाई। ये दोनों ही टेक्सास के रहने वाले हैं। दोनों ने ही कोर्ट में इस बात को माना है कि उन्होंने पीड़ित पर हमला किया।
दोनों ही युवकों ने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा कि पिछले वर्ष के अंतिम महीनों में मानसिंह खालसा पर हमला किया था और कैंची से उनके बाल काट दिए थे। अदालती कार्यवाही के बाद कोर्ट के आधार पर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।