शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. I have not resigned, says Hyderabad Mayor
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 29 नवंबर 2017 (07:41 IST)

इस्तीफे की अफवाह से हैदराबाद के महापौर नाराज, बोले...

इस्तीफे की अफवाह से हैदराबाद के महापौर नाराज, बोले... - I have not resigned, says Hyderabad Mayor
हैदराबाद। हैदराबाद के मेयर बोंथू राममोहन ने मंगलवार को उन सोशल मीडिया पोस्ट को खारिज किया जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने मेट्रो रेल के उद्घाटन संबंधी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन के चलते इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने इस बाबत पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।
 
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मेयर ने अपने इस्तीफे से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट को खारिज किया है। उन्होंने साइबर अपराध पुलिस में एक शिकायत दर्ज करा कर उन लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की है, जिन्होंने उनके ‘इस्तीफे’ से संबंधित यह भटकाने वाला पोस्ट किया है।
 
राममोहन ने कहा कि कुछ व्यक्तियों ने गलत खबर पोस्ट कर यह दावा किया कि वह हैदराबाद मेट्रो रेल उद्घाटन पट्टी में अपना नाम न होने की वजह से नाखुश थे क्योंकि वह एक पिछड़ी जाति से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि उन सोशल मीडिया पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस ने कहा है कि वह शिकायत की प्रमाणिकता की जांच कर रही है।
 
हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मियापुर स्टेशन पर उद्घाटन किया। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण, दुनिया में हड़कंप