शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. social media
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जून 2021 (19:54 IST)

पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार | social media
नोएडा। नोएडा में एक व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी को बदनाम करने के इरादे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के भोंडसी के रहने वाले रवीन्द्र राघव का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके कारण वह ससुराल छोड़कर ग्रेटर नोएडा में रहने लगी तथा एक कंपनी में नौकरी करने लगी। इस बात से परेशान रवीन्द्र ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो उस पर अपलोड कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने थाना ईकोटेक-3 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। (भाषा)