शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shopkeeper murdered for not changing mobile phone
Written By
Last Modified: रविवार, 13 जून 2021 (15:56 IST)

मध्यप्रदेश : मोबाइल फोन नहीं बदलने पर दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश : मोबाइल फोन नहीं बदलने पर दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Shopkeeper murdered for not changing mobile phone
खंडवा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के खंडवा में 19 वर्षीय किशोर ने मोबाइल फोन नहीं बदलने पर 52 वर्षीय एक दुकानदार की गले पर कटर से वार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी। यह घटना शनिवार को मोबाइल दुकान पर हुई और इसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद आरोपी को वारदात के करीब आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।

खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने रविवार को बताया कि मोबाइल दुकानदार गुलाब पंजाबी (52) की हत्या के मामले में आरोपी कौशल शाह को यहां शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी गुंडा है और उसके खिलाफ यहां कोतवाली थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

सिंह ने बताया कि उसने गुलाब पंजाबी की दुकान से 1000 रुपए में मोबाइल फोन खरीदा था, जो खराब हो गया था। वह बार-बार दुकानदार से मोबाइल फोन को बदलने का कह रहा था। दुकानदार ने बदलने से मना किया तो उसने दुकान में रखी कटार से गुलाब पंजाबी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि इस अंधे कत्ल का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा, जिसमें आरोपी हत्या कर फरार होता नजर आया, जिसके बाद आरोपी को दबोचा गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ड्रोन से होगी कोविड-19 वैक्सीन सप्लाई, इच्‍छुक पार्ट‍ियों से मांगे आवेदन