राजस्थान में 1 जनवरी से गैस सिलेंडर 450 रुपए में, BJP ने संकल्प पत्र में किया था ऐलान
राजस्थान में 1 जनवरी से गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। भाजपा ने संकल्प पत्र में यह वादा किया था। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में कहा था कि राजस्थान भाजपा चुनाव जीतने पर 450 रुपए रसोई गैस सिलेंडर देगी। इसके बाद अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।
पीएम उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठी करने व धुएं में खाना पकाना के झंझट से मुक्ति दी है। 2016 में योजना को शुरू किया गया था। तब से अब तक पीएम उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 9.60 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 2014 के दौरान देश में कुल एलपीजी उपभोक्ता 14 करोड़ थे, लेकिन साल 2023 में यह संख्या बढ़कर 33 करोड़ हो चुकी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एलपीजी सिलेंडर 450 रुपए में देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 1 जनवरी 2024 से उज्जवला का गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र के वादे के तहत योजना लागू होगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था।