गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hot water of school bus injured three children
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (12:45 IST)

स्कूली बस से निकला गर्म पानी, 3 बच्चे झुलसे

स्कूली बस से निकला गर्म पानी, 3 बच्चे झुलसे - Hot water of school bus injured three children
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में गुरुवार को एक स्कूली बस से निकले गर्म पानी की चपेट में आने से 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए।
 
हादसे में बुरी तरह से झुलसे तीनों बच्चों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया  गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बस में अचानक हुए इस हादसे से उसमें सवार  बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।
 
पुलिस के अनुसार केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ गोमट की यह बस गुरुवार को सवेरे बच्चों  को लेकर स्कूल जा रही थी तभी बस के रैटर का ढक्कन खुल गया और उसमें से निकले  गर्म पानी समीप ही बैठे बच्चों पर गिर गया। इस हादसे में 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस  गए जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
हादसे की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन और अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए और  बच्चों की कुशलक्षेम की जानकारी ली। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर  छानबीन शुरू कर दी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बनासकांठा में नीता अंबानी ने गोद लिए चार गांव, किया यह वादा...