गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Horrific road accident in Betul, Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (15:27 IST)

मध्यप्रदेश के बैतूल में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक टक्कर में 40 यात्री घायल

मध्यप्रदेश के बैतूल में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक टक्कर में 40 यात्री घायल - Horrific road accident in Betul, Madhya Pradesh
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही एक बस मुलताई हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों में से 40 यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था, जो गलत दिशा से हाईवे पर आ गया था और इस दुर्घटना का कारण बना।
 
इस दुर्घटना में बस का ड्राइवर बस में फंस गया था और उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। हादसा बुधवार रात 3 बजे हुआ। जब एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आयशर ट्रक से हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Assembly Election Result 2022 Live updates: गुजरात में भाजपा की महाविजय, हिमाचल में कांग्रेस का राज