मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. हनीप्रीत ने अपने ही वकील के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
Written By
Last Modified: रविवार, 1 दिसंबर 2019 (00:16 IST)

हनीप्रीत ने अपने ही वकील के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

Honeypreet | हनीप्रीत ने अपने ही वकील के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
सिरसा। हरियाणा में यहां स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहिम सिंह की मुंहबोली बेटी तथा डेरा प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद सिरसा और पंचकुला में हुए दंगों में आरोपी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने अपने ही वकील एपी सिंह के आचरण के खिलाफ बार काउंसिल को शिकायत दी है।

हनीप्रीत ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि पंचकुला में हुए दंगों में उसे गलत तौर पर आरोपी बनाया गया। दर्ज मुकदमे वह गत 6 नवम्बर से जमानत पर रिहा है। उसका कहना है कि उसकी सहमति के बगैर मामलों में बचाव को प्रभावित करने के लिए मीडिया और अदालतों में बयान दिए जा रहे हैं।

उसने अधिवक्ता एपी सिंह द्वारा अब से पहले दिए गए बयानों को सिरे से खारिज करते हुए न्यायायिक और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है।
ये भी पढ़ें
पायलट की बजाय यात्री ने कराई विमान की लैंडिंग