रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Holi in Mathura,Vrindavaan
Written By

मथुरा-वृन्दावन में रंगभरनी एकादशी की धूम

Holi  Mathura
मथुरा। बरसाना व नन्दगांव की होली के बाद बुधवार को मथुरा व वृन्दावन में रंगभरनी एकादशी के अवसर पर ऐसा रंग बरसा कि देश-विदेश से आए श्रद्घालु देखते ही रह गए।
 
जन्मस्थान परिसर में जब हुरियारिनों ने लट्ठ बरसाने शुरू किए तो हुरियारों ने मोर्चा संभाल लिया। अठखेलियां करते हुरियारे अपनी ढाल और लाठियों से हुरियारिनों के वार से बचते रहे। इस बीच करीब 150 फुट ऊंचे शिखर से हुई अबीर-गुलाल की बरसात ने सभी को आगोश में ले लिया।
 
इस मौके पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने वृन्दावन व श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात कर रखा था। वृन्दावन में हालांकि, बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था, फिर हर जगह जाम की स्थिति बनी रही। व्यवस्था में लगे अधिकारियों ने कार्यक्रम शांतिपूर्वक निपट जाने पर चैन की सांस ली।  (भाषा)