• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Himachal
Written By
Last Modified: शिमला , रविवार, 17 जुलाई 2016 (11:02 IST)

हिमाचल में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, एक की मौत

Himachal
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से सामान्य जनजीवन पटरी पर से उतर गया है जबकि एक बड़ा पर्वत 20 वर्षीय युवक के ऊपर गिर गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई।

 
मंडी जिले में बग्गी के पास कटोला-पराशर सड़क का 50 मीटर हिस्सा भारी बारिश की वजह से टूट गया और बड़ी संख्या में पराशर झील की ओर जा रहे सैलानी कई घंटों से फंसे हुए हैं।
 
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बहरहाल सड़क को हल्के वाहनों के लिए अस्थाई तौर पर खोल दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तख्तापलट की नाकाम कोशिश पर तुरंत एकपक्षीय फैसला न ले तुर्की