गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जुलाई 2021 (14:28 IST)

बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना, कई गांवों में बारिश से पानी भरा

बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना, कई गांवों में बारिश से पानी भरा | Heavy rain
प्रमुख बिंदु
  • बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना
  • कई गांवों में पानी भरा
  • कुछ गांवों में बाढ़ जैसे हालात
पटना। बिहार में अगले दो से तीन में भारी बारिश और वज्रपात की स्थितियां बन रही हैं और राज्‍य मौसम विज्ञान केंद्र के  अनुसार पटना समेत 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। राज्‍य मौसम विभाग के मुताबिक गया और बक्सर में 27 जुलाई  को बहुत तेज बारिश के आसार हैं।

 
बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है जिससे राज्‍य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के  मौसम में अगले दो से तीन दिनों में बदलाव दिखेगा। साथ ही 25 जुलाई के आसपास मानसून ट्रफ के बिहार की ओर शिफ्ट  करने के आसार हैं। इन मौसमी प्रभावों से दो दिन राज्यभर में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
 
पिछले तीन दिन से सूबे में बादलों की बेरुखी से लोग उमसभरी गर्मी झेलने को मजबूर हैं। बारिश न होने के कारण तापमान में  इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्‍य में पिछले दो दिन से पारा तीन से चार डिग्री तक बढ़ा है। बारिश न होने से  धान की रोपाई और खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते कोसी और सीमांचल की  नदियों में भी जलस्तर खतरे के निशान के पार बह रहा है जिससे कुछ गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।