गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in South Gujarat
Last Updated :नवसारी , शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (17:03 IST)

दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा, 2500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

पूर्णा नदी खतरे के निशान 23 फुट से काफी ऊपर

दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा, 2500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया - Heavy rain in South Gujarat
Heavy rain in South Gujarat : दक्षिण गुजरात (South Gujarat) में भारी वर्षा के कारण कई गांवों में पानी भर जाने के बाद 2,500 से अधिक लोगों को उनके घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने के बाद नवसारी (Navsari) में कई गांवों और निचले इलाकों से कम से कम 2,200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया जबकि पड़ोसी तापी जिले से 500 लोगों को अन्यत्र पहुंचाया गया।

 
नवसारी की जिलाधिकारी क्षिप्रा आगरे ने कहा कि नवसारी जिले से गुजरने वाली पूर्णा नदी 28 फुट के स्तर पर बह रही है, जो खतरे के निशान 23 फुट से काफी ऊपर है। ऐसा जिले और इसके ऊपरी बेसिन में 24 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण हुआ है।

 
उन्होंने कहा कि नवसारी शहर और उसके आसपास क्षेत्रों में रह रहे 2200 से अधिक लोगों को आश्रय गृहों में पहुंचाया गया हैं जहां उनके वास्ते चिकित्सा दलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण कम से कम 70 आंतरिक सड़कें और 4 मुख्य सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं।
 
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बताया कि तापी जिले में बाढ़ के कारण वालोद तालुका के कई गांवों से 500 लोगों को आश्रय गृहों में पहुंचाया गया है। उसने एक बयान में बताया कि वालोद, व्यारा, डोलवन और सोनगढ़ तालुकों के गांवों में पानी भर गया है और 113 अंदरूनी सड़कें बंद कर दी गई हैं।

 
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों में डोलवन तालुका में 173 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। केंद्र के मुताबिक डांग जिले के सुबीर में 164 मिमी , नवसारी तालुका में 160 मिमी, तापी के उच्छल में 141 मिमी, सूरत के महुवा में 133 मिमी, नवसारी के जलालपुर में 130 मिमी, नवसारी के गंडेवी में 123 मिमी और तापी के वालोद में 109 मिमी वर्षा हुई।
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश वर्षा होने का अनुमान जताया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta