• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in himachal pradesh
Written By
Last Modified: शिमला-सोलन , बुधवार, 7 जून 2017 (13:40 IST)

हिमाचल में भारी बारिश से दीवार ढही, आठ की मौत

heavy rain
शिमला-सोलन। हिमाचल के सोलन जिले के बड्डी औद्योगिक टाउनशिप में भारी बारिश और तूफान से फैक्ट्री की एक बड़ी दीवार ढह जाने से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात तूफान इतना तेज था कि फैक्ट्री की दीवार गिर गई और दीवार से लगे स्वराज माजरा गांव की झुग्गी बस्ती में सो रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना पा कर एसडीएम और डीएसपी घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया।
 
मलबे से आठ शव निकाले जा चुके हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।
 
गौरतलब है कि राज्य में भारी बारिश और तेज तूफान के कारण अनेक स्थानों पर भूस्खलन हुआ है और जलापूर्ति बाधित हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन : कहां-क्या हुआ...