• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 31 अगस्त 2016 (12:31 IST)

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई जगह लगा जाम

heavy rain in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से जारी भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश की वजह से कई उड़ाने देर से चल रही है तो सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है।
 

सुबह आठ बजे से भारी बारिश और बादलों के कारण दिल्ली और नोएडा में अंधेरा छाया हुआ है। ऑफिस जाने वाले लोगों के साथ ही बच्चों के स्कूल जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से आनंद विहार, सरोजनी नगर, सराय काले खां, शास्त्री मार्केट, सीलमपुर, अक्षरधाम समेत कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है। बारिश की वजह से कई गाड़ियां बंद हो गई और सड़कों पर जाम लग गया। 
 
मौसम अधिकारियों ने दिनभर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर में 3.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है।

अमेरिकी दूतावास से जुड़े सुत्रों के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की दिल्ली में तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा को भारी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। 
 
गुड़गांव पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से संयम बरतने और ट्राफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। आज गुड़गांव में भारी बारिश के कारण लोगों को स्लो मूविंग ट्रैफिक का सामना करना पड़ा रहा है। पुलिस इस ओर काम कर रही है।

दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण उड़ानों में मामूली देरी हुई। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे दोहा से दिल्ली आने वाले कतर एयरवेज के एक विमान को ‘खराब मौसम’ के कारण जयपुर की ओर मोड़ दिया गया।