Last Modified: जम्मू ,
बुधवार, 28 जून 2017 (10:39 IST)
चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक, बाल-बाल बचे यात्री...
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक आ गया। सीने में असहजता महसूस होने पर ड्राइवर ने पत्थर से टकराकर बस को रोक दिया और 40 से अधिक यात्रियों की जान बचाई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेंधार से कालाबन जा रही बस के चालक ने सीने में असहजता महसूस होने पर चुग्गन के समीप एक पत्थर से बस टकरा दी, जिससे बस रूक गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि बस चालक ने सजगता नहीं बरती होती तो बस 300 फुट गहरी में गिर जाती, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। (वार्ता)