• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana CM to officials, Keep and eye on politicians houses
Written By
Last Modified: अंबाला , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (08:06 IST)

बिजली चोरी पर सीएम खट्टर बोले, नेताओं के घरों पर रखें नजर

बिजली चोरी पर सीएम खट्टर बोले, नेताओं के घरों पर रखें नजर - Haryana CM to officials, Keep and eye on politicians houses
अंबाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली विभाग से जुड़े अधिकारियों को नेताओं के आवास पर नजर रखने को कहा। उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को बिजली की चोरी ना हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
 
अंबाला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोगों द्वारा बिजली चोरी की जांच के लिए अभियान के साथ किया जाना चाहिए।
 
खट्टर ने कहा, 'नेताओं और अधिकारियों को राजस्व से किसी तरह से छेड़छाड़ की जांच करने वाला माना जाता है। संरक्षक होने के बजाय अगर वे भी राज्य के कोष पर डकैती डालने लगेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह साधारण लोगों के साथ भी होता है जो चोरी में लिप्त हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जेएनयू में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पर प्रोफेसर के घर पथराव