• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hardik patel
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जुलाई 2016 (11:53 IST)

हम ईबीसी आरक्षण नहीं चाहते : हार्दिक पटेल

Hardik patel पटेल आरक्षण आंदोलन हार्दिक पटेल भाजपा आरक्षण व्यवस्था
सूरत। भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को आरोप लगाया कि पार्टी आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती है और गुजरात में सामान्य श्रेणी के लिए ईबीसी आरक्षण इस सिलसिले में पहला कदम है।
शहर में मेगा रोड शो करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वह ओबीसी कोटा के तहत पाटीदार-पटेल समुदाय के लिए आरक्षण चाहते हैं न कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की श्रेणी के तहत।
 
उन्होंने कहा, 'ईबीसी कोटा के तहत आरक्षण देने का क्या मतलब है जबकि संविधान में इसका कहीं भी जिक्र नहीं है। भाजपा कई राज्यों में सत्ता में है तो उन्होंने इसे गुजरात से शुरू क्यों किया। यह स्पष्ट है कि भाजपा वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दादरी घटना : भाजपा ने बुद्धिजीवियों को लताड़ा