गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hackers sell personal data of 1.5 lakh hospital patients in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2022 (00:32 IST)

तमिलनाडु में हैकर्स ने लगाई सेंध, अस्‍पताल के 1.5 लाख मरीजों का बेचा निजी डेटा

तमिलनाडु में हैकर्स ने लगाई सेंध, अस्‍पताल के 1.5 लाख मरीजों का बेचा निजी डेटा - Hackers sell personal data of 1.5 lakh hospital patients in Tamil Nadu
तमिलनाडु के अस्‍पताल में मरीजों के निजी डेटा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, यहां हैकर ने अस्‍पताल के सिस्‍टम में सेंध लगा दी और 1.5 लाख मरीजों का निजी डेटा बेच दिया। कंपनी के मुताबिक, जो डेटा बेचा गया है, उसमें साल 2007 से लेकर साल 2011 के मरीज शामिल हैं।

खबरों के अनुसार, तमिलनाडु के श्री सरन मेडिकल सेंटर के 1.5 लाख मरीजों के निजी डेटा को हैकर्स ने बेच दिया है। हैकर्स ने ये डेटा साइबर क्राइम फोरम और एक टेलीग्राम चैनल को बेचा है। लीक हुए डेटा में मरीजों के नाम, जन्मतिथि, पते, अभिभावकों के नाम और डॉक्टर के विवरण शामिल हैं।

तमिलनाडु में रोगी डेटा की बिक्री की ये घटना दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पर साइबर हमले के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिसमें लाखों रोगियों के व्यक्तिगत डेटा में सेंध लगी है। अस्‍पताल में मरीजों के निजी डेटा में सेंध की इस खबर के बाद बवाल मचा हुआ है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Shraddha Murder Case : आफताब ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगे उपन्यास और पुस्तकें