गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gurdaspur Lok Sabha bye election, Gurdaspur Lok Sabha seat
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (23:44 IST)

गुरदासपुर उपचुनाव में 56% मतदान

गुरदासपुर उपचुनाव में 56% मतदान - Gurdaspur Lok Sabha bye election, Gurdaspur Lok Sabha seat
गुरदासपुर। पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है। 2014 में इस सीट पर 70.03 फीसदी मतदान हुआ था।
 
अधिकारियों ने कहा कि 1,781 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस उप चुनाव को छह महीने पुरानी पंजाब की कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता का इम्तहान माना जा रहा है। अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से सांसद थे और उनके निधन के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है।
 
इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। कांग्रेस ने जहां इस सीट के लिए पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को खड़ा किया है वहीं भाजपा ने कारोबारी स्वर्ण सलारिया को उम्मीदवार बनाया है। आप ने मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया पर दांव लगाया है।
 
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया, कुल मतदान प्रतिशत 56 रहा। मतदान शांतिपूर्ण रहा। गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 15.22 लाख मतदाता और कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे।
 
सिंह के अनुसार डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 65 फीसदी और बटाला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 50 फीसदी मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ, लेकिन वीवीपैट मशीनों में खराबी के कारण 19 मतदान केंद्रों पर मतदान में विलंब हुआ ।
 
पाहरा गांव में शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प हुई जिससे अकाली दल के पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। आप उम्मीदवार खजूरिया ने चुनाव आयोग में शिकायत कर आरोप लगाया कि सुजानपुर में पांगोली गांव के मतदान केंद्र पर कांग्रेस के एक पोलिंग एजेंट ने मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास  किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ उद्धव ठाकरे