शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gulzar says he wont return to films adds the new generation is much ahead
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (23:09 IST)

गुलजार नहीं करना चाहते हैं वापसी, बोले नई पीढ़ी कर रही है मुझसे अच्छा काम...

गुलजार नहीं करना चाहते हैं वापसी, बोले नई पीढ़ी कर रही है मुझसे अच्छा काम... - gulzar says he wont return to films adds the new generation is much ahead
मुंबई। प्रख्यात गीतकार और फिल्मकार गुलजार का कहना है कि उनके फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में लौटने की जरूरत नहीं है क्योंकि नई पीढ़ी के लोग उनके मुकाबले कहीं अधिक बेहतर फिल्में बना रहे हैं।
 
गुलजार ने अपने फिल्मी करियर में ‘इजाजत’, ‘आंधी' और 'अंगूर' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उनके निर्देशन में आई अभी तक की आखिरी फिल्म 1999 की ‘हू तू तू’ थी।
 
निर्देशन की दुनिया में लौटने की अब उन्हें कोई जरूरत नजर नहीं आती। उन्हें लगता है कि जिन लोगों की उन्होंने उंगलियां थाम रखी है, वे उनसे काफी अच्छा कर रहे हैं, जिनमें शिल्पा रानाडे, मेघना गुलजार और विशाल भारद्वाज हैं। ‘वे अच्छी फिल्में बना रहे हैं, विशाल ने बच्चों पर फिल्म बनाई, मेघना ने प्रासंगिक विषयों पर भी फिल्म बनाई।’
 
गुलजार ने साल 2016 में फिल्म ‘मिर्जा’ के संवाद और पटकथा लिखी थी। वह कहते हैं, ‘अब मुझे आराम करने दो। ये लोग सिनेमाई लिहाज से मुझसे बेहतर फिल्में बना रहे हैं। पहले मेरी फिल्मों में हो सकता है कि कुछ विचार रहे हों लेकिन वे आजकल की फिल्मों की तरह अधिक सिनेमाई और अच्छे नहीं हैं। मुझे लगता है कि नई पीढ़ी मुझसे काफी आगे है। मैं उनसे आगे नहीं निकल सकता।’
 
गुलजार 84 साल के हो चुके हैं और अब किताबें लिखने और बच्चों के लिए कुछ खास रचने में लगे हैं। वह रानाडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बातचीत कर रहे थे। ‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’ महान फिल्मकार सत्यजीत रे के दादा उपेन्द्र किशोर रायचौधरी द्वारा रचित चरित्रों गोपी और बाघा पर आधारित है। यह फिल्म एक मार्च को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति पर नर्मदा नदी में हादसा, नाव डूबने से 5 की मौत, 39 को बचाया