शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tabu wants to film again with gulzar
Written By

एक बार फिर गुलजार के साथ काम करना चाहती हैं तब्बू

एक बार फिर गुलजार के साथ काम करना चाहती हैं तब्बू - tabu wants to film again with gulzar
बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू, दिग्गज गीतकार व फिल्मकार गुलजार के साथ फिर से काम करना चाहती है। तब्बू ने गुलजार के साथ माचिस और हू तू तू जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। 
 
तब्बू ने एक शो के दौरान कहा कि मेरे पास गुलजार के लिए संदेश है, कृपया कर जल्द ही एक फिल्म बनाएं और मुझे उसमें कास्ट करें। अगर आप एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे नहीं रख सकते तो अपनी असिस्टेंट रख लें।
 
हाल में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म अंधाधुन में ग्रे शेडस रोल निभाने के लिए तब्बू की काफी प्रशंसा हुई। इस बारे में तब्बू ने कहा कि उन्हें ग्रे शेडस वाले किरदार बेहद पसंद आते हैं। ग्रे शेडस वाले किरदारों को निभाना अलग तरह का सफर होता है। इस तरह का किरदार निभाना भी एक तरह का रोमांस है।
 
तब्बू ने 14 साल की उम्र में देव आंनद की फिल्म 'हम नौजवान' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। वर्ही, वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिल्म हू तू तू गुलजार की बतौर निर्देशक अंतिम फिल्म थी।
ये भी पढ़ें
ट्विंकल खन्ना ने दी बच्चों की रीडिंग हैबिट्स को लेकर हिदायत