गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gulzar says, beware of delhiites dont know what law they bring
Written By भाषा
Last Modified: रविवार, 29 दिसंबर 2019 (08:40 IST)

गुलजार बोले, दिल्लीवालों से सावधान, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं

गुलजार बोले, दिल्लीवालों से सावधान, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं - gulzar says, beware of delhiites dont know what law they bring
मुंबई। संशोधित नागरिकता कानून के बढ़ते विरोध के बीच गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार ने शनिवार को कहा कि इन दिनों उन्हें दिल्लीवालों से डर लगता है क्योंकि कोई नहीं जानते ‘वे कौन सा कानून ले आएं’।
 
‘आंधी’ और ‘माचिस’ जैसी फिल्मों के निर्देशक गुलजार ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब उनके मित्र और वरिष्‍ठ पत्रकार यशवंत व्यास दिल्ली से उनसे मिलने के लिए आए तो वह डर गए थे। गुलजार ने हंसते हुए कहा, 'इन दिनों आप नहीं जानते कि दिल्ली-वाले क्या कानून ला देंगे।'
 
उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं आपको ‘मित्रों’ संबोधित करने वाला था, लेकिन फिर मैं रुक गया। उन्होंने जाहिर तौर पर मोदी के भीड़ को संबोधित करने के पसंदीदा तरीके का जिक्र किया।
ये भी पढ़ें
NRC पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, क्या हम चाहते हैं कि देश धर्मशाला बन जाए