• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat, Railways, Western Railway Ahmedabad Division
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (22:30 IST)

गुजरात में परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी 12 ट्रेनें

गुजरात में परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी 12 ट्रेनें - Gujarat, Railways, Western Railway Ahmedabad Division
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद मंडल में पटरियों पर जलभराव के कारण चार ट्रेन आज, पांच ट्रेन कल (शनिवार) और तीन ट्रेन 30 जुलाई को परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी।
                
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज ट्रेन संख्या 14806 बाडमेर-यसवंतपुर एसी एक्सप्रेस को समदडी जं-लूनी-मारवाड जं-आबूरोड-पालनपुर-अहमदाबाद, 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस को भीलडी-पालनपुर-अहमदाबाद, 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज को अहमदाबाद-पालनपुर-भीलडी, 12993 गांधीधाम-पुरी को भीलडी-पालनपुर होकर चालाया जाएगा, जबकि शनिवार को 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस को भीलडी-पालनपुर-अहमदाबाद होकर, 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज को अहमदाबाद-पालनपुर-भीलडी होकर, 15667 गांधीधाम-कामख्या को सामाख्याली-पालनपुर होकर, 12937 गांधीधाम-हावडा को सामाख्याली-पालनपुर, 14311 बरेली-भुज को पालनपुर-सामाख्याली होकर चालाया जाएगा।
               
उन्होंने कहा 30 जुलाई (रविवार) को 22956 भुज-बांद्रा को सामाख्याली-पालनपुर होकर, 22955 बांद्रा-भुज को पालनपुर-सामाख्याली होकर, 18502 गांधीधाम-विशाखापटनम को सामाख्याली-पालनपुर होकर चलाया जाएगा। (वार्ता)